मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान देश के दक्षिणी तथा पश्चिमी क्षेत्र में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान देश के दक्षिणी हिस्सों तथा पश्चिमी क्षेत्र में तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा कल रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में भी तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग का कहना है कि कल तक कोंकण और गोवा में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इस बीच, दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आस पास रह सकता है।