insamachar

आज की ताजा खबर

Light rain occurred in many parts of the national capital Delhi
मौसम

मौसम विभाग ने आज देश के पश्चिमी तटीय भागों में तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने आज देश के पश्चिमी तटीय भागों में तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने कहा कि गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक क्षेत्र में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है।

महाराष्‍ट्र कोस्‍ट यानी कोंकड एंड गोवा और उसी के साथ-साथ कोस्‍टल कर्नाटक और साउथ इंटिरियर कर्नाटक इसी में लाल कलर का वार्निग हम लोग दिया है और एक ये लो प्रेशर एरिया जो है, वो फॉर्म हो चुका है ओवर ओडिशा कोस्‍ट और इसकी वजह से जो मॉनसून काफी एक्टिव है, जो गुजरात विजन है, महाराष्‍ट्र है और कर्नाटक एंड केरल है बहुत ज्‍यादा बारिश होगा और फ्लैश फ्लड भी हो सकता है मुंबई में भी हैवी रैन फॉल वार्निंग दी है और अगर सेंट्रल इंडिया की बात करें, तो ओडिशा, मध्‍य प्रदेश, इस जगह में छत्‍तीसगढ में हैवी रेन फॉल होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *