मौसम विभाग ने चार-पांच दिनों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुडी और कूचबिहार जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में दो और तीन जून को मूसलाधार बारिश होगी।
Tagged:Heavy RainIMDWeatherWest Bengal





