मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र, असम और मेघालय में हल्की बारिश, गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र, असम और मेघालय में हल्की बारिश, गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी अलग-अलग स्थानों पर आकाश में बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के भीतरी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर मौसम के गर्म रहने का अनुमान है।