मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, केरल और लद्दाख में अगले दो से तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार कल उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले दिनों में गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर मौसम गर्म और उमस भरा रह सकता है। जबकि अगले तीन से चार दिनों के बीच मध्य भारत में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस और पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।
insamachar
आज की ताजा खबर