insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted that severe heat wave will continue in West Bengal, Odisha, Jharkhand and Bihar even today.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखण्‍ड और बिहार में आज भी भीषण लू जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज तक पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भीषण लू जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि इसी प्रकार की स्थिति शुक्रवार तक भारत के दक्षिणी हिस्‍सों में बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि अगले पांच दिन तक तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम जारी रहेगा।

बंगाल में जहां काफी दिन से सिवियर हीट वेव कंडिशन चल रहा है, वो अभी भी जारी है। हमारा जो फॉरकॉस्‍ट है अगले दो दिन के लिए ऐसी ही सिवियर्टी बंगाल में बनी रहेगी और ये रिज में इसलिए हमने दो दिन तक रेड अलर्ट कॉन्‍टीन्‍यू करके उसके बाद धीरे-धीरे ऑरेंज अलर्ट में जा रही है। ये हमारा कई दिन से फॉरकॉस्‍ट था और ये अभी भी हमारा बरकरार रहेगा। उडीसा में आज से ही ऑरेंज अलर्ट कर दिया है अगले चार दिन के लिए और बिहार और नीचे साउथ में कॉस्‍टल ऑन द प्रोजिशन सभी राज्‍य में पूरा ईस्‍ट और प्रनसूलर इंडिया जहां हीट वेव का स्थिति बहुत गंभीर है वहां चौथे दिन यानि की 5 या 6 तारीख से हमारी उम्‍मीद है कि हीट वेव स्थिति धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *