insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains in Gujarat have disrupted normal life in many districts
भारत मौसम

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिन में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिन में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है।

राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है और कुछ नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा आम लोगों को सतर्क किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जिलों के लिये मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते अगले चौबीस घंटो के लिये अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *