मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिन में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है।
राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है और कुछ नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा आम लोगों को सतर्क किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जिलों के लिये मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते अगले चौबीस घंटो के लिये अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है।