insamachar

आज की ताजा खबर

बिज़नेस

IMF ने 2024 के लिए भारत की विकास दर 6.8% और 2025 के लिए भारत की विकास दर 6.5% रहने का अनुमान जताया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी की वृद्धि 6.8% होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। कोष ने अपने जनवरी के पूर्वानुमान 6.5% में 30 आधार अंक बढ़त की संभावना व्‍यक्‍त की है।

IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में विकास वित्त वर्ष 2024-25 में 6.8% और वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5% रहने का अनुमान है। यह वृद्धि घरेलू मांग में निरंतर मजबूती और काम करने वालों की अधिक जनसंख्‍या को प्रदर्शित करती है।

इसके साथ ही भारत चीन के 4.6% से आगे रहते हुए विश्‍व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *