insamachar

आज की ताजा खबर

IG Bastar P Sundarraj
Defence News भारत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 18 CPI माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं: बीएसएफ

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 18 सीपीआई माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से 7 nos AK सीरीज राइफल और 3 nos लाइट मशीन गन बरामद की गई हैं। ईओएफ के दौरान, एक बीएसएफ कर्मी के पैर में गोली लगी और अब वह खतरे से बाहर है।

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, “कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। काफी बड़ी मात्रा में एके 47 समेत कई हथियार मिले हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन में 3 जवान घायल हो गए। वह खतरे से बाहर हैं उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया जा रहा है। इसे इलाके के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। वरिष्ठ नक्सली शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *