insamachar

आज की ताजा खबर

Immigration and Foreigners Bill-2025 introduced in Lok Sabha
भारत

लोकसभा में अप्रवासन और विदेशी विधेयक-2025 पेश किया गया

लोकसभा में आज अप्रवासन और विदेशी विधेयक-2025 पेश किया गया। इस विधेयक का उद्देश्य अप्रवासन कानूनों को आधुनिक बनाना है। विधेयक में पासपोर्ट, यात्रा दस्तावेज, वीजा और पंजीकरण के संबंध में केंद्र सरकार को शक्तियां प्रदान करने का प्रावधान है। कानूनों की बहुलता और ओवरलैपिंग से बचने के लिए यह विधेयक लाया गया है। लोकसभा में विधेयक पेश करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य मौजूदा जरूरतों को पूरा करना है। इससे पहले कांग्रेस के मनीष तिवारी ने विधेयक पेश किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *