insamachar

आज की ताजा खबर

In Uttarakhand, CM Dhami today flagged off the first batch of Kailash Mansarovar Yatra from Tanakpur in Champawat district
भारत

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी ने आज चंपावत जिले के टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत जिले के टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। इस जत्थे में विभिन्न राज्यों के करीब 50 तीर्थयात्री शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।

सभी व्‍यवस्‍थाएं पूरी तरह से की गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनकी यात्रा अच्‍छी हो, यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। क्‍योंकि अत्‍यंत कठिन यात्रा भी है लेकिन उसके बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा जो राज्‍य का निगम है, सभी सुविधाएं, कैलाश यात्रियों के लिए की गई हैं। यात्रा अच्‍छी होगी, अच्‍छे प्रबंधों के साथ होगी। मैं सबकी यात्रा की सफलता की कामना करता हूं।

इस बीच, यात्रा का चौथा जत्था आज सिक्किम के शेरथांग पहुंच गया है। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने 36 यात्रियों के पहले जत्थे से मुलाकात की। दो और जत्थे यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *