insamachar

आज की ताजा खबर

Exit Polls predict a massive majority for the BJP-led NDA in the Lok Sabha
चुनाव भारत मुख्य समाचार

Exit Polls में लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को भारी बहुमत

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले, निजी टीवी चैनलों और अन्‍य एजेंसियों ने चुनाव पश्चात् के सर्वेक्षण परिणाम जारी किए हैं। इनमें से अधिकतर में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी करेगा।

इन परिणामों से संकेत मिलता है कि पांच सौ 45 सदस्‍यों वाली लोकसभा में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिल सकता है। लोकसभा में सामान्‍य बहुमत के लिए दो सौ 72 सीट की आवश्‍यकता होती है। चुनाव विशेषज्ञों ने नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार के साढे तीन सौ से अधिक सीटें जीतने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विपक्षी आई.एन.डी.आई गठबंधन को लोकसभा में एक सौ 25 से डेढ सौ तक सीट मिल सकती हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्‍व वाले एनडीए का सीधा मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले आई.एन.डी.आई गठबंधन से था। सत्‍तारूढ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में लगातार तीसरी बार सत्‍ता में लौटने का विश्वास है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *