insamachar

आज की ताजा खबर

Incessant heavy rains in Arunachal Pradesh have disrupted normal life across the state.
भारत मौसम

अरुणाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश ने पूरे राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त

अरुणाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश ने पूरे राज्य में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, कल शाम तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विज्ञान केन्‍द्र इटानगर ने अरुणाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक तीन राहत शिविर केन्‍द्र स्थापित किए गए हैं।

राज्‍य में 162 गांव बाढ़ और भूस्‍खलन से प्रभावित हुए हैं। अपर सुबनसिरी जिले में सिप्पी से निलिंग तक पीएमजीएसवाई सड़क भारी बारिश से फ्लैश फ्लड और भूस्‍खल के कारण कई स्थानों पर बाधित हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कारण 17 से 18 गाँव बाहरी सम्‍पर्क से कट गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *