insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted torrential rains in the northeastern states, Punjab, Haryana, Delhi, Uttarakhand, Kerala and Goa
भारत मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनामणि ने कहा कि अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मिज़ोरम, मणिपुर में वॉर्निंग दिया गया है। ऑरेंज वॉर्निंग और पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो जो हाईएस्‍ट रेनफॉल है वो चेरापुंजी में 11 सेंटीमीटर है। अरुणाचल प्रदेश में….11 सेंटीमीटर है और त्रिपुरा में और उधमसिंह नगर, वेस्‍ट त्रिपुरा और अगरतला एयरपोर्ट ये सब जगह में जो है सेवन सेंटीमीटर हुआ है। पश्चिम भारत की अगर बात करें तो मैनली जो उत्‍तर-पश्चिम भारत में जो थंडरस्‍ट्रॉर्म और डस्‍टस्‍ट्रॉर्म हो रहा है। और मैनली राजस्‍थान में जो डस्‍टस्‍ट्रॉर्म हो रहा है, वहीं आज और कल रहेगा। इसलिए ऑरेंज वॉर्निंग थंडरस्‍ट्रॉर्म लाइटनिंग किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *