भारत ने अपने नागरिकों से ईरान की अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है। ईरान में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच यह परामर्श जारी किया गया है। ईरान में भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय नागरिकों को ईरान यात्रा से पहले स्थिति पर सतर्कता से नजर रखने और भारतीय प्राधिकरणों से जारी परामर्शों पर भी ध्यान देने को कहा है।
वर्तमान में ईरान में रह रहे और स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को वाणिज्यिक उड़ान और अन्य विकल्पों की मदद लेने का परामर्श दिया गया है।