सरकार ने मॉरीशस को 14,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की सोमवार को मंजूरी दे दी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से मॉरीशस को 14,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात किए जाने की अनुमति दी गई है।
Tagged:Current AffairsDGFTIndiaMauritiusNCEL