insamachar

आज की ताजा खबर

India and Malaysia agreed to deal with terrorism and radicalism
भारत

भारत और मलेशिया ने आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने पर जताई सहमति

भारत और मलेशिया ने आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। आज नई दिल्ली में भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों देशों ने, महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदाओं में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

भारत-मलेशिया की पहली सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया, इसके साथ ही सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *