insamachar

आज की ताजा खबर

India defeated South Africa in the final to win the Under-19 Women's T20 Cricket World Cup title for the second consecutive time
खेल मुख्य समाचार

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर अंडर-19 महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार जीता

भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया है। क्वालालाम्पुर में आज फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से गोंगाड़ी त्रिशा ने तीन, आयुषी शुक्ला, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। 83 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बारहवें ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना कर मैच जीत लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी।एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहाः “हमें हमारी नारी शक्ति पर बहुत गर्व है! आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह जीत बेहतरीन टीमवर्क के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है। यह जीत कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी। टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *