देश के महासर्वेक्षक हितेश कुमार एस. मकवाना, आईएएस को एशिया और प्रशांत क्षेत्र संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन (यूएन-जीजीआईएम-एपी) की क्षेत्रीय समिति के सह-अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद के लिए चुना गया है।
ये चुनाव 24-26 सितंबर, 2025 को कोरिया के गोयांग-सी में आयोजित यूएन-जीजीआईएम-एपी की चौदहवीं पूर्ण बैठक के दौरान आयोजित किए गए, जिसकी मेजबानी कोरिया के राष्ट्रीय भौगोलिक सूचना संस्थान (एनजीआईआई) ने की। इस बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों, तकनीकी विशेषज्ञों और पर्यवेक्षकों ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकारी बोर्ड, कार्य समूहों और सहयोगी संगठनों ने अपनी प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सह-अध्यक्ष के रूप में भारत का चुनाव वैश्विक भू-स्थानिक क्षेत्र में भारत के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है और नवाचार, क्षमता निर्माण एवं क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में इसके योगदान को मान्यता देता है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सभी सदस्य देशों के समर्थन से भारत संयुक्त राष्ट्र-जीजीआईएम रणनीतिक ढांचे के अनुरूप तीन-वर्षीय उत्पादक कार्यकाल की आशा करता है।
इस अवसर पर एस. मकवाना ने कहा; “एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सदस्य देशों ने भारत पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगामी कार्यकाल की ओर देखते हुए, मैं तहे दिल से सभी सदस्य देशों, साझेदारों और हितधारकों से निरंतर सहयोग और सक्रिय समर्थन की अपेक्षा करता हूं। अपने सह-अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और समिति के सदस्यों के संग मैं आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे सामूहिक प्रयास समावेशी, सुदृढ़ और परिणाम-उन्मुख हों।”
एस. मकवाना ने आगे बताया कि आने वाले कार्यकाल में, हमारी पहल यूएन-जीजीआईएम रणनीतिक ढांचे के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी होंगी—जो मज़बूत नेतृत्व, सुरक्षित डिजिटल परिवर्तन और सुशासन पर केंद्रित होंगी। हम डेटा-आधारित निर्णय लेने, समावेशिता और पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे, साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मापनीय प्रभाव डालने के लिए साझेदारी और क्षमता निर्माण को मज़बूत करेंगे। उन्होंने निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, और एक अधिक जुड़े हुए, सक्षम और दूरदर्शी भू-स्थानिक समुदाय को आगे बढ़ाने में आगे सहयोग करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
भारत के महासर्वेक्षक के सह-अध्यक्ष के रूप में चुनाव से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रभावी भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन के लिए नीतियों और रणनीतियों को आकार देने में भारत की भूमिका को और बढ़ाने की उम्मीद है।
यूएन-जीजीआईएम-एपी के बारे में: यूएन-जीजीआईएम-एपी, वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति (यूएन-जीजीआईएम) की पांच क्षेत्रीय समितियों में से एक है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 56 देशों की राष्ट्रीय भू-स्थानिक सूचना एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करते हुए, यह सहयोग, क्षमता विकास और साझा समाधानों के माध्यम से भू-स्थानिक सूचना के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों को अधिकतम करने के लिए कार्य करता है।
यूएन-जीजीआईएम राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक नीतिगत ढांचों के अंतर्गत भू-स्थानिक सूचना के उत्पादन, उपलब्धता और उपयोग के संबंध में संयुक्त निर्णय लेने और दिशा-निर्देश निर्धारित करने हेतु शीर्ष अंतर-सरकारी तंत्र है। यूएन-जीजीआईएम का उद्देश्य विकास एजेंडा सहित भू-स्थानिक सूचना के उपयोग से संबंधित वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है, ताकि भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन के क्षेत्र में वैश्विक नीति-निर्माण हेतु एक निकाय के रूप में कार्य किया जा सके।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मछली पकड़ने वाली नाव अल-ओवैस में जनरेटर में ईंधन स्थानांतरण के…
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज…
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने 29 सितंबर, 2025 को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय…
मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा…
ओडिशा में, भीषण तूफ़ान के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और तटीय ज़िलों में आज…
शतरंज में डी गुकेश ने कल अमरीका के सेंट लुइस शतरंज क्लब में क्लच शतरंज…