insamachar

आज की ताजा खबर

India imposes anti-dumping duty of up to $986 per tonne on water treatment chemicals from China and Japan
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

भारत ने चीन और जापान से आने वाले जल उपचार रसायनों पर 986 डॉलर प्रति टन तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया

भारत ने चीन और जापान से आयात होने वाले जल उपचार में प्रयुक्त रसायनों पर, पांच साल के लिए, 986 अमरीकी डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया है। यह कदम घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा, व्यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों के बाद लिया गया है, जिसमें ‘ट्राइक्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड’ पर शुल्क लगाने की बात कही गई है।

निदेशालय ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि चीन और जापान से भारत में डंप किए गए आयात के कारण घरेलू उद्योग को भौतिक क्षति हुई है। मंत्रालय ने कहा कि निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने और घरेलू उद्योग को समान अवसर प्रदान करने के लिए डंपिंग-रोधी उपाय किए जाते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *