insamachar

आज की ताजा खबर

Goldman Sachs
बिज़नेस

भारत वर्ष 2030 तक सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर: गोल्डमैन सैक्स

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि भारत वर्ष 2030 तक सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर है।अमरीका के न्यूयॉर्क स्थित इस कंपनी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में भारत की कमाई स्थिर हुई है।

मजबूत सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि और सकारात्मक निवेशक के कारण लाभ वृद्धि की गति 2030 तक स्थिर रह सकती है। कंपनी ने कहा है कि निफ्टी की कुल आय वृद्धि और मार्केट कैप ने पिछले पांच वर्षों में 18 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर हासिल की है।

इस बीच मूडीज एनालिटिक्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.1 प्रतिशत की गति से बढ़ने का अनुमान है। वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *