insamachar

आज की ताजा खबर

Competition Commission of India (CCI)
बिज़नेस

CCI ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड और श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड द्वारा श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड और श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड द्वारा श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एसएएमसी) के इक्विटी शेयरों के सनलाम इमर्जिंग मार्केट (मॉरीशस) लिमिटेड (एसईएमएम) द्वारा सब्‍सक्रिप्‍शन से संबंधित है, जो एसएएमसी की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी का 23% हिस्सा है। यह सब्‍सक्रिप्‍शन अधिमान्य आवंटन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जनता से एसएएमसी की 26% तक शेयरधारिता का अधिग्रहण एसईएमएम द्वारा श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के साथ खुली पेशकश के माध्यम से किया जाएगा, जैसा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियमन, 2011 की धारा 3 के अंतर्गत अपेक्षित है।

मॉरीशस में निगमित एसईएमएम दक्षिण अफ्रीका के सनलाम ग्रुप से संबंधित है। एसईएमएम श्रीराम ग्रुप की मौजूदा रणनीतिक साझेदार है। श्रीराम कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड में इसकी 40.70% हिस्सेदारी है, जो एसएएमसी की अंतिम होल्डिंग कंपनी है।

एससीसीएल, जो श्रीराम ग्रुप का ही हिस्सा है, श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है और वर्तमान में एसएएमसी की प्रमोटर और प्रायोजक है।

एसएएमसी भी श्रीराम ग्रुप का ही एक हिस्सा है और यह एसेट मैनेजमेंट व्यवसाय में संलग्‍न है और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ पंजीकृत है। एसएएमसी ने सेबी से पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) के लिए लाइसेंस भी प्राप्त किया है, हालांकि एसएएमसी ने अभी तक पीएमएस व्यवसाय शुरू नहीं किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *