भारत ने कनाडा के संघीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों की कनाडाई आयोग की रिपोर्ट खारिज की
भारत ने कनाडा में कथित हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाली कनाडाई आयोग की रिपोर्ट का खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि कनाडा, भारत के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप करता रहा है। ऐसे हस्तक्षेपों से ही कनाडा में अवैध प्रवासन और भारत के खिलाफ संगठित आपराधिक गतिविधियों का माहौल बना है।