insamachar

आज की ताजा खबर

India sends humanitarian aid to landslide-hit Papua New Guinea
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने भूस्खलन से प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को मानवीय सहायता भेजी

भारत ने एक भीषण भूस्खलन से प्रभावित हुए पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत के लिए 19 टन मानवीय और आपदा राहत (HADR) सामग्री भेजी। पिछले महीने के आखिर में भारत ने भूस्खलन के मद्देनजर इस द्वीपीय राष्ट्र को दस लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी।

पापुआ न्यू गिनी से आई खबरों के अनुसार, भूस्खलन में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर भारत ने अपने करीबी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के साझेदार को तत्काल दस लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है।”

उन्होंने कहा, “घोषणा के अनुसार, लगभग 19 टन मानवीय और आपदा राहत सामग्री लेकर एक विमान आज पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुआ।” पापुआ न्यू गिनी ‘भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच’ (एफआईपीआईसी) का सदस्य है। भारत इसके माध्यम से प्रशांत द्वीप देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *