विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स के अनुसार, भारत दो पायदान फिसलकर 129वें स्थान पर आ गया है, जबकि आइसलैंड शीर्ष पर है। दक्षिण एशिया में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान के बाद भारत पांचवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान अंतिम स्थान पर है।
इस गिरावट के बाद भी भारत ने माध्यमिक शिक्षा में नामांकन और राजनीतिक सशक्तिकरण में मजबूत लैंगिक समानता प्रदर्शित की है और पिछले 50 वर्षों में महिला तथा पुरुष राष्ट्राध्यक्षों की संख्या के मामले में 10वां स्थान प्राप्त किया है।