insamachar

आज की ताजा खबर

India welcomes Israel-Hamas ceasefire and hostage-release agreement
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने इज़राइल-हमास युद्धविराम और बंधक-मुक्ति समझौते का स्वागत किया

इज़राइल और हमास ने गजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर सहमति व्यक्त की है। क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ बैठकों के बाद दोनों पक्ष समझौते पर राज़ी हुए। यह समझौता रविवार से शुरू होगा और 42 दिन चलेगा। क़तर के प्रधानमंत्री अल-थानी ने कहा कि इससे इजरायली बंदियों की रिहाई सुनिश्चित होगी और गजा के लिए मानवीय सहायता बढ़ेगी।

भारत ने गजा में बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम के समझौते की घोषणा का स्‍वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि यह समझौता गजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की सुरक्षित और सतत आपूर्ति को बढ़ावा देगा। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग का आह्वान किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *