insamachar

आज की ताजा खबर

India welcomes positive efforts to resolve Ukraine conflict
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए सकारात्मक प्रयासों का स्वागत किया

भारत ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए हाल के प्रयासों का स्‍वागत किया है और कहा है कि इस समस्या का समाधान बातचीत तथा कूटनीति से ही निकल सकता है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा के दौरान युद्ध समाप्‍ति के लिए हर प्रयास के प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने 15 अगस्त को अमरीका में राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात में हुई प्रगति की सराहना की और कहा कि भारत शांतिपूर्ण समाधान के प्रयोजन से कूटनयिक प्रयास के लिए तैयार है।

पी. हरीश ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्‍की, रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन और यूरोपीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की हाल की चर्चा का भी उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के ईमानदार प्रयास से ही टिकाऊ शांति आ सकती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *