insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Air Force (IAF) will participate in INEOKOS-25, a prestigious multinational air exercise hosted by the Hellenic Air Force
Defence News भारत

भारतीय वायु सेना (IAF) हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 में भाग लेगी

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 में भाग लेगी। यह अभ्यास 31 मार्च 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर होगा। भारतीय वायुसेना के दल में एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के साथ-साथ लड़ाकू क्षमता वाले आईएल-78 और सी-17 विमान शामिल होंगे।

इनीयोकॉस हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास है। यह वायु सेनाओं के लिए अपने कौशल को निखारने, सामरिक ज्ञान का आदान-प्रदान करने और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। इस अभ्यास में वास्‍तविक युद्ध परिदृश्यों के अन्‍तर्गत पंद्रह देशों की कई वायु और सतही इकाइयां शामिल होंगी। इसे आधुनिक समय की हवाई युद्ध चुनौतियों का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भारतीय वायुसेना को अभ्यास इनीयोकॉस 25 में भाग लेने की उम्मीद है। यह भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, तालमेल और अंतर-संचालन को बढ़ाने का एक मंच है। यह अभ्यास संयुक्त वायु संचालन की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने, जटिल वायु युद्ध परिदृश्यों में रणनीति को परिष्कृत करने और परिचालन संबंधी सर्वोत्तम प्रणालियों में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। एंड्राविडा से संचालित सभी ऑपरेशनों से भारतीय वायुसेना की भागीदारी न केवल इसकी परिचालन क्षमताओं को मजबूत करेगी अपितु भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी सीखने और बेहतर समन्वय में भी योगदान देगी।

इनीयोकॉस-25 में भारतीय वायुसेना की भागीदारी वैश्विक रक्षा सहयोग और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अभ्यास भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा-और मित्र देशों के साथ संयुक्त अभियानों में इसकी क्षमताओं को बढ़ाएगा।

कई बिजली परियोजनों से छत्‍तीसगढ में ग्रिड मजबूत होगी और बिजली की उपलब्‍धता बढे़गी। विशेष रूप से छत्‍तीसगढ़ के जनजातीय और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क सुविधा बढ़ने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।

शिक्षा के बुनियादी ढांचे को अत्‍यधिक प्रोत्‍साहन देने के लिए प्रधानमंत्री छत्‍तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्‍कूल समर्पित करेंगे। सबके लिए घर का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्‍य के 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *