insamachar

आज की ताजा खबर

Mattala International Airport
अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के मटाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रबंधन की जिम्मेदारी भारतीय एवं रूसी कंपनियों को मिली

श्रीलंका के मटाला राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन की जिम्मेदारी एक भारतीय कम्‍पनी को रूस की कम्‍पनी के साथ संयुक्त रूप से सौंपी गई है। इस हवाई अड्डे का निर्माण 20.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर में किया गया है और एक समय उड़ानों की कमी की वजह से इसे ‘दुनिया का सबसे सुनसान हवाई अड्डा’ करार दिया गया था। श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने द्वीप के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित हवाई अड्डे के प्रबंधन की जिम्मेदारियों के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है।

बंदरगाह, जहाजरानी और विमानन मंत्री निमल सिरिपाला डी. सिल्वा द्वारा मंत्रिमंडल को सौंपे गए प्रस्ताव के अनुसार ये दोनों कम्‍पनियां 30 वर्षों की अवधि के लिए हवाई अड्डे का प्रबंधन संभालेंगी। श्रीलंका के मंत्रिमंडल द्वारा नियुक्त वार्ता समिति की सिफारिशों के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है जो विमानन प्रबंधन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *