insamachar

आज की ताजा खबर

Indian astronaut Shubhanshu Shukla's return journey to Earth will begin on July 14
मुख्य समाचार

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी की यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्जिओम-4 मिशन के तीन अन्य क्रू सदस्यों की वापसी यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक, स्टीव स्टिच ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

मिशन वापसी शुरू होने के कई घंटे बाद अंतरिक्ष यात्री प्रशांत महासागर में कैलिफ़ोर्निया तट के पास उतरेंगे। शुभांशु अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 14-दिवसीय मिशन पर हैं। उनके माता-पिता ने कहा है कि उन्हें बहुत गर्व है कि शुभांशु अपना मिशन पूरा करके वापस लौटने के लिए तैयार हैं। उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा कि हम उनका खुले दिल, गर्मजोशी और बैंड-बाजे के साथ स्वागत करेंगे।

बहुत ज्‍यादा एक्‍साइटेड हैं, बहुत ज्‍यादा खुशी हो रही है कि कितनी जल्‍दी वो पल आए कि बच्‍चा हमारा वापस आए और हम लोग मिले उससे जाकर जैसे मिशन अच्‍छे से चला गया तो वैसे वापस आए, यहीं प्रार्थना भगवान से करते हैं। अब घर आएंगे स्‍वागत करेंगे। बाहें फैलाकर उनकी अच्‍छी तरह स्‍वागत करेंगे, खूब घर को सजाएंगे अच्‍छे से घर में उनका स्‍वागत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *