insamachar

आज की ताजा खबर

Voting is underway in 57 constituencies across seven states and one union territory in the seventh and final phase of the Lok Sabha elections
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

  • बिहार 42.95%
  • चंडीगढ़ 52.61%
  • हिमाचल प्रदेश 58.41%
  • झारखंड 60.14%
  • ओडिशा 49.77%
  • पंजाब 46.38%
  • उत्तर प्रदेश 46.83%
  • पश्चिम बंगाल 58.46%

इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिसा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार और झारखंड की तीन तथा केन्‍द्रशासित प्रदेश चण्‍डीगढ की एक लोकसभा सीट शामिल हैं।

इसके साथ ही ओडिसा में विधानसभा की शेष 42 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

प्रमुख उम्‍मीदवारों में प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, विक्रमादित्‍य सिंह, राष्‍ट्रीय जनता दल की मीसा भारती और तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी शामिल हैं।

सुचारू और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने व्‍यापक प्रबंध किये हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्‍यान रखा गया है। पहले के छह चरणों में 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विशेष रुप से युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से वोट डालकर लोकतंत्र को अधिक जीवंत बनाने का आग्रह किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *