insamachar

आज की ताजा खबर

Indian boxers won a total of 43 medals at the Asian Under-22 and Youth Boxing Championships in Kazakhstan.
खेल

कजाकिस्तान में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 43 पदक जीते

कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 43 पदक जीते। इस चैंपियनशिप के दोनों श्रेणियों में भारत ने कुल 12 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक अपने नाम किये। भारतीय अंडर-22 टीम ने कल सात स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य पदक सहित 21 पदक जीते, जबकि युवा वर्ग ने सोमवार को पांच स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य पदक सहित 22 पदक जीते। भारत मेजबान कजाकिस्तान के बाद पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। कजाकिस्तान ने 48 पदक जीते।

अंडर-22 वर्ग में कल सात भारतीय मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते। पुरुष वर्ग में मौजूदा युवा विश्व चैंपियन विश्वनाथ सुरेश ने 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान के कराप येरनार को 5-0 से हराया। 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में निखिल ने कजाकिस्तान के सबीर येरबोलाट को हराया जबकि आकाश गोरखा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में कजाकिस्तान के रुसलान कुजेउबायेव पर 4-1 से जीत हासिल की।

महिला वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुक्केबाज प्रीति ने 54 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले के फाइनल में कजाकिस्तान की बजरोवा एलिना के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की। पूनम पूनिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की साकीश अनेल को हराया जबकि प्राची ने 63 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की मुक्केबाज अनार तुर्सिनबेक को हराया। मुस्कान ने उज्बेकिस्तान की ज़ोकिरोवा अज़ीज़ा के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद 3-2 के विभाजन निर्णय के साथ स्वर्ण पदक जीता और भारत को सातवां अंडर-22 स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले सोमवार को युवा वर्ग में भारतीय मुक्केबाजों ने 22 पदक जीते, जिनमें पांच स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य पदक शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *