Defence News

भारतीय तटरक्षक बल ने 60 से अधिक स्थानों पर ‘योग संगम’ के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 21 जून, 2025 को अपनी प्रमुख पहल ‘योग संगम’ के साथ 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाय) को मनाया, जिसमें भारत के तटीय और द्वीप क्षेत्रों में 60 से अधिक स्थानों पर हजारों कर्मियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।आयुष मंत्रालय की वैश्विक विषयवस्तु ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के अनुरूप, तटरक्षक बल द्वारा आयोजित समारोहों ने समग्र कल्याण, अनुशासन और परिचालन तत्परता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को उजागर किया।

सभी आईसीजी क्षेत्रों में योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें जखाऊ, मुंद्रा, वडिनार, ओखा, पिपावाव, सूरत, गांधीनगर और वेरावल सहित उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की इकाइयों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। पश्चिमी समुद्र तट पर, मुंबई, गोवा, कारवार और मैंगलोर जैसे प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए, जबकि पूर्वी तट पर चेन्नई, विशाखापत्तनम, पारादीप और हल्दिया में जीवंत समारोह आयोजित हुए। मंडपम और कोच्चि सहित दक्षिणी क्षेत्र और पोर्ट ब्लेयर जैसे द्वीप क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी हुई, जो इस पहल के अखिल भारतीय विस्तार को दर्शाता है।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नोएडा (दिल्ली एनसीआर) में आईसीजी कॉम्प्लेक्स में किया गया, जहाँ तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और शारीरिक लचीलापन बढ़ाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जो उच्च दबाव वाले समुद्री वातावरण में सेवारत कर्मियों के लिए आवश्यक हैं।

इस सत्र का नेतृत्व वंदना गुप्ता और छह विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की टीम ने किया, जिन्होंने उपस्थित लोगों को आसन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यासों के माध्यम से मार्गदर्शन किया, जो शुरुआती और नियमित अभ्यास करने वालों दोनों के लिए उपयुक्त थे। विशेष जोर उन आसान दिनचर्या पर दिया गया जो आईसीजी कर्मियों की मांग वाली जीवनशैली में सहज रूप से एकीकृत होती हैं।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस संबंध…

8 घंटे ago

मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कुछ…

13 घंटे ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 30 जुलाई 2025

ऑपरेशन सिन्‍दूर पर लोकसभा में प्रधानमंत्री के वक्‍तव्‍य को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।…

13 घंटे ago

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में आज तड़के 8.8 तीव्रता का भूकम्‍प आया

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में आज तड़के आठ दशमलव आठ तीव्रता का भूकम्‍प आया। इसका…

13 घंटे ago

IMF ने वर्ष 2025 और 26 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत किया

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन किया है और वर्ष…

13 घंटे ago