भारत-रूस व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए मास्को में भारतीय दूतावास ने ब्रिक्स व्यापार मंच के भारतीय प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया
भारत-रूस व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए मास्को में भारतीय दूतावास ने ब्रिक्स व्यापार मंच के भारतीय प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने भारत और रूस के 80 से अधिक उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार और निवेश की संभावनाओं तथा रणनीतिक साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा हुई। बैठकें मंगलवार से रूस के कजान शहर में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले की जा रही हैं। अन्य सदस्य और आमंत्रित देशों के नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।