मोंटेनेग्रो में भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने कल रात फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। विश्वनाथन आनंद, पेंटाला हरिकृष्णा और अभिजीत गुप्ता के बाद प्रणव विश्व जूनियर खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस बीच, ग्रैंडमास्टर अरविंद चितंबरम ने कल रात चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
insamachar
आज की ताजा खबर