insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Navy commences preparations for Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) operations to assist people affected by Typhoon Yagi in Myanmar
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारतीय नौसेना ने म्यांमार में तूफान यागी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत संचालन की तैयारी शुरू की

भारतीय नौसेना ने म्यांमार में तूफान यागी के कारण आई विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के संचालन के लिए तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। दक्षिण चीन सागर से उठे तूफ़ान यागी से पूरे म्यांमार के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

पूर्वी नौसेना कमान ने पूर्वी बेड़े और अन्य सहायक इकाइयों – बेस विक्टुअलिंग यार्ड (बीवीवाई), मटेरियल ऑर्गनाइजेशन और आईएनएचएस कल्याणी के साथ समन्वय में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) तैयारी, पीने के पानी, भोजन और दवाओं आदि सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए यांगून में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) संचालन के लिए विशाखापत्तनम से रवाना हुए भारतीय नौसैनिक जहाजों पर आवश्यक सामान की रात भर की लदाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। अल्प सूचना के बावजूद तेज़ी से की गई यह तैयारी क्षेत्र में मानवीय संकटों से निपटने के लिए नौसेना की क्षमता को प्रदर्शित करती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *