भारतीय खिलाड़ियों ने थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुरुआती दिन शनिवार को यहां अच्छा प्रदर्शन किया और अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 4-1 से जीत दर्ज की। अश्मिता चालिहा ने अपने से ऊंची रैंकिंग की खिलाड़ी मिशेल लि को हराकर उलटफेर किया जिससे भारतीय महिला टीम ने उबेर कप टूर्नामेंट में कनाडा पर 4-1 से जीत से सकारात्मक शुरुआत की। रैंकिंग में 53वें स्थान पर काबिज चालिहा ने मानसिक मजबूती और जज्बे का शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी लि को शुरुआती एकल मुकाबले में 42 मिनट में 26-24 24-22 से मात दी।
Tagged:BadmintonSports