भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के दौरान सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 145 अतिरिक्त विशेष रेलगाडि़यां चलाई
त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध के तहत आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से देश के विभिन्न भागों के लिए लगभग बीस विशेष रेलगाडियां चला रहा है। इनमें, दरभंगा, बरौनी, पटना, कटरा, मुजफ्फरपुर, बलिया, कामाख्या और आज़मगढ़ के लिए विशेष ट्रेन शामिल हैं। आकाशवाणी से बातचीत में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि आज भी कई विशेष गाडि़यां चलाई जा रही हैं।
आज रविवार के दिन कुल 186 विशेष गाडि़यां चलाई जा रही हैं, जो विशेष गाडि़यां हमारी चल रही हैं, वो नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, अमृतसर, अहमदाबाद और दक्षिण के शहरों में कोयम्बटूर तथा बेंगलूरु और तिरूपति जैसे स्टेशनों से चलाई जा रही है और हर बड़े स्टेशन पर हम लोगों ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए पैसेंजर्स एमेनिटीज से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
छठ पूजा के लिए 145 अतिरिक्त रेलगाडियां इस महीने की दो से आठ तारीख तक चलाई जा रही हैं। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्रियों के लिए रेल यात्रा सुगम बनाई जा रही है। रेलवे ने त्योहारों के दौरान एक अक्तूबर से तीस नवम्बर के बीच लगभग सात हजार विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था की है।
त्योहारों के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण-मध्य रेलवे इस वर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए आठ सौ 60 विशेष रेलगाडी चला रहा है। इस क्षेत्र में आज कुल 33 विशेष गाडियां चल रही हैं। ये विशेष गाडियां तिरूपति, काचीगुडा, काकीनाडा, हैदराबाद, सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, गोरखपुर, बेंगलुरु और पटना के अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर चलाई जा रही हैं।