insamachar

आज की ताजा खबर

Indian women's pair Diya Parag Chitale and Yashaswini Ghorpade reached the finals of the World Table Tennis Championship in Tunisia
खेल

ट्यूनीशिया में विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय महिला जोड़ी दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपड़े फाइनल में पहुंची

टेबल टेनिस में दीया पराग चिताले और यशस्विनी घोरपड़े की जोडी ट्यूनीशिया में विश्‍व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी यू सिवू और किम सेओंगजिन को पराजित किया। कल खिताबी मुकाबले में दीया और यशस्‍विनी की जोड़ी का सामना जापान की सात्‍सु‍की ओडो और साकुरा योकोई की जोडी से होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *