insamachar

आज की ताजा खबर

electronics exports
बिज़नेस

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर 2024 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 35 प्रतिशत से बढ़कर 3 सौ 58 करोड़ डॉलर हुआ

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर 2024 में 35 दशमलव 11 प्रतिशत से बढ़कर दो साल के उच्चतम स्‍तर 3 सौ 58 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने 2 दशमलव 6-5 बिलियन डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह उच्च मूल्य वाले भारतीय सामानों की विदेशी मांग में वृद्धि और बढ़ती घरेलू उत्पादन क्षमता को दर्शाता है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 28 दशमलव 6 प्रतिशत बढ़कर दो हजार छह सौ 11 करोड़ डॉलर हो गया, जो 2023-24 की इसी अवधि के दौरान दो हजार तीस करोड़ डॉलर था। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भारत के निर्यात क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाले हिस्‍से के रूप में उभरा है। ऐसा केंद्र की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन-पीएलआई योजना की सफलता से देश में नई विनिर्माण क्षमताओं के कारण संभव हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *