बुल्गारिया के समोकोव में, अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की काजल दोचक ने कल स्वर्ण पदक जीता, वहीं श्रुति और सारिका ने कांस्य पदक जीते।
सारिका ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में पोलैंड की इलोना वालचुक को हराकर कांस्य पदक जीता।
पुरुषों के ग्रीको-रोमन 60 किग्रा वर्ग में, सूरज ने फ्रांस के लुकास गो ग्रासो को हराकर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों ने अब तक नौ पदक जीते हैं जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।