insamachar

आज की ताजा खबर

International Day for the Preservation of the Ozone Layer being observed today
अंतर्राष्ट्रीय

आज अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है

आज अंतरराष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है। प्रत्‍येक वर्ष 16 सितम्‍बर को यह दिवस मनाया जाता है। विभिन्‍न गैसों के मुलायम कवच के रूप में ओजोन परत पृथ्‍वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक भागों के असर से बचाती है और इस तरह से यह इस गृह पर जीवन के संरक्षण में मदद करती है। माना जाता है कि सामान्‍य रूप से उपयोग में आने वाले कई रासायनिक पदार्थ ओजोन परत को अत्‍यंत क्षति पहुंचा सकते हैं। इस वर्ष ओजोन दिवस का विषय है- मांट्रियल प्रोटोकॉल-जलवायु के क्षेत्र में आगे बढते कदम।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *