insamachar

आज की ताजा खबर

International Nurses Day, 2024 celebrated at Medical Science Auditorium of Army Hospital (R&R) on 11 May, 2024
भारत

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, 2024 आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के आयुर्विज्ञान सभागार में 11 मई, 2024 को मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, 2024 आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के आयुर्विज्ञान सभागार में 11 मई, 2024 को मनाया गया। इस अवसर पर आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के ऑफजी कमांडेंट मेजर जनरल कंवरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रिंसिपल मैट्रन मेजर जनरल शीना पी डी. ने कार्यक्रम का संचालन व स्वागत किया।

दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर समाज के लिए नर्सों के योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

नर्सों की अंतर्राष्ट्रीय परिषद ने इस वर्ष की विषय-वस्तु ‘हमारी नर्सें हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति’ निर्धारित की है और इस थीम का अनावरण अपर डीजीएमएनएस मेजर जनरल आईडी फ्लोरा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए ‘नर्सिंग क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: वरदान या अभिशाप’ विषय पर एक वार्तालाप और अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। प्रख्यात वार्ताकारों ने नर्सिंग पेशे से जुड़ी चुनौतियों, नर्सों को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण, नर्सों की नेतृत्व भूमिका, नर्सिंग शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल में डिजिटलीकरण, नर्स बर्न आउट आदि सहित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने वार्ताकारों को सम्मानित किया और मेधावी नर्सिंग अधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। कैप्टन दीपा शाजन को पुष्परंजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने भी समारोह को संबोधित किया और सभी कर्मियों को सैन्य नर्सिंग अधिकारियों द्वारा निर्धारित पेशेवर मानकों एवं लोकाचार को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अत्यधिक करुणा व सहानुभूति के साथ रोगियों की देखभाल करने हेतु अंतहीन शिफ्टों में अथक परिश्रम करने के लिए सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारियों की प्रशंसा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *