insamachar

आज की ताजा खबर

International organizations strongly criticized the Israeli army's new order to evacuate people from Rafah city.
अंतर्राष्ट्रीय

रफा शहर से लोगों को बाहर निकालने के इस्राइली सेना के नये आदेश की अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कडी आलोचना की

इस्राइली सेना ने दक्षिण गजा में हमलों का विस्‍तार करने के उद्देश्‍य से रफा शहर को खाली करने के नए आदेश जारी किये हैं। यह आदेश मध्‍य रफा और अन्‍य क्षेत्रों पर भी लागू होंगे। अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों ने इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

फलस्तीन के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख ने इस कदम की कड़ी निन्‍दा की है। एजेंसी के कमिश्‍नर जनरल फिलिप्‍पी लज्‍जारिनी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि युद्ध शुरु होने के बाद से गजा पट्टी के लोग सुरक्षा की तलाश में हैं जो उन्‍हें अब तक नहीं मिली है।

यूरोपीय परिषद के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल ने सोशल मीडिया पर कहा कि रफा में फंसे लोगों को असुरक्षित क्षेत्रों में भेजने का आदेश स्‍वीकार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *