कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। लक्ष्य हालांकि महज 145 रन का था। लेकिन पंजाब किंग्स को धीमी पिच पर इस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाये।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
राजस्थान के लिए ये उनकी चौथी हार थी, लेकिन वे 16 अंकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। टाइटंस पर जीत हासिल कर सनराईजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।