विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान के अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है तथा बारिश भी सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटेग्रेटिड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) ने जून से सितंबर के अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान
दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा, “इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है।”