ईरान ने ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर किया हमला, IDF हाई अलर्ट पर
ईरान ने इस्राइल पर सैकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल से हमला किया है। आज सुबह पूरे इस्राइल में हवाई सायरन गूंजते रहे। यह पहला मौका है जब ईरान ने इस्राइल पर सीधे तौर पर हमला किया है। इस्राइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ईरान ने जो ड्रोन और क्रूज तथा बैलेस्टिक मिसाइल छोड़ी, उनमें से अधिकतर को इस्राइल की सीमा के बाहर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों ने दस से अधिक क्रूज मिसाइलों को मार गिराया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सहित कई देशों ने ईरान के इस हमले की निंदा की है। सीरिया में एक अप्रैल को एक हमले में ईरान के दो जनरल मारे गए थे।
इस बीच, ईरान में इस्राइल से जुड़े एक वाणिज्यिक जहाज को कल हरमुज की खाड़ी में अपने नियंत्रण में ले लिया गया। इस जहाज के 25 सदस्यों में से 17 सदस्य भारतीय हैं।
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ट्वीट किया, “ईरान ने कुछ समय पहले अपने क्षेत्र के भीतर से इज़राइल की ओर UAV लॉन्च किया है। IDF हाई अलर्ट पर है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है। IAF लड़ाकू जेट और इजरायली नौसेना के जहाजों के साथ IDF एरियल डिफेंस ऐरे हाई अलर्ट पर है, जो इजरायली वायु और नौसैनिक क्षेत्र में रक्षा मिशन पर हैं। IDF सभी लक्ष्यों की निगरानी कर रहा है।”