insamachar

आज की ताजा खबर

IREDA
बिज़नेस

IREDA Share News: इरेडा की अप्रैल-सितंबर में ऋण स्वीकृतियां 303 प्रतिशत बढ़कर 17,869 करोड़ रुपये

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में ऋण स्वीकृतियां सालाना आधार पर 303 प्रतिशत बढ़कर 17,860 करोड़ रुपये हो गईं। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ऋण वितरण में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई जो सितंबर 2023 में दर्ज 6,273 करोड़ रुपये से 56 प्रतिशत बढ़कर 9,787 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी की बकाया ऋण पुस्तिका 64,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 47,514 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत अधिक है। इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ इरेडा के मजबूत वित्तीय परिणाम स्वच्छ ऊर्जा वित्तपोषण की बढ़ती मांग और हरित ऊर्जा बदलाव का समर्थन करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *