insamachar

आज की ताजा खबर

Israel agrees to proposal for temporary ceasefire in Gaza during Ramadan
अंतर्राष्ट्रीय

इज़राइल रमजान के दौरान गजा में अस्‍थाई संषर्घ विराम के प्रस्‍ताव पर सहमत हो गया

इज़राइल रमजान के दौरान गजा में अस्‍थाई संषर्घ विराम के प्रस्‍ताव पर सहमत हो गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने आज सुबह एक बयान में कहा है कि वह अमरीकी दूत स्‍टीव विटकॉफ के युद्ध विराम विस्‍तार प्रस्‍ताव को लागू करने पर सहमत हो गया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया जब पहले चरण के युद्ध विराम की सीमा समाप्‍त होने के करीब है।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि अगर हमास सहमत हुआ तो इस्राइल विटकॉफ की योजना पर तुरंत बातचीत करेगा। बयान में यह भी कहा गया है कि गजा़ में आधे से अधिक बंधकों को अस्‍थाई संघर्ष विराम के पहले दिन रिहा किया जाएगा। बाकी बंधकों की रिहाई स्‍थाई युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *