insamachar

आज की ताजा खबर

Israel and Hamas reach agreement on ceasefire in Gaza and release of hostages
अंतर्राष्ट्रीय

इस्राइल और हमास के बीच गज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति बनी

इज़राइल और हमास ने गजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर सहमति व्यक्त की है। क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ बैठकों के बाद दोनों पक्ष समझौते पर राज़ी हुए हैं। यह समझौता रविवार से शुरू होगा और 42 दिन चलेगा। क़तर के प्रधानमंत्री अल-थानी ने कहा कि इससे इजरायली बंदियों की रिहाई सुनिश्चित होगी और गजा के लिए मानवीय सहायता बढ़ेगी। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने समझौते की पुष्टि करते हुए कहा है कि पहले चरण में अमरीकी बंधकों को मुक्त कराया जाएगा।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने गज़ा संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई समझौते का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने इसे शांति बहाली के लिए पहला महत्‍वपूर्ण कदम बताया। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने समझौते में मध्‍यस्‍थता के लिए कतर, मिस्र और अमरीका की भी सराहना की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *